Abhilipsa panda का नया वीडियो Nav Durge Namo Namah मचा रहा धूम | वनइंडिया हिंदी | *News

2022-09-27 1

शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri)की शुरुआत 26 सितंबर से हो चुकी है। 27 सितंबर यानी कि आज नवरात्रि का दूसरा दिन (navratri second day)है। नवरात्रि के हर दिन मां के अलग अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है। नवरात्रों के इन पावन दिनों में भक्त मां की भक्ति में लीन रहते है। मां के भजनों में मगन (mata ke bhajan)रहते हैं। और ऐसे में अगर नवरात्रि पर कोई नया भजन मैया के भक्तों को सुनने को मिल जाए तो फिर बात ही क्या। जी हां सावन के महीने में हर हर शंभू (har har shambhu)गाकर धूम मचाने वाली सिंगर अभिलिप्‍सा पांडा(Abhilipsa Panda) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शारदीय नवरात्रि के मौके पर अभिलिप्‍सा का मां दुर्गा के नौ रूपों पर आधार‍ित एक भजन रिलीज किया गया है। जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि शनिवार को अभिलिप्‍सा ने नव दुर्गे नमो नम: ( Nav Durge Namo Namah)का पोस्‍टर रिलीज किया था वहीं सोमवार को नवरात्रि पर आधारित ये गाना यूट्यूब पर आउट किया है।

#AbhilipsaPanda #navratrisong #NavDurgeNamoNamah

Abhilipsa Panda, Abhilipsa Panda's new song, Abhilipsa Panda new navratri song, new navratri song, Abhilipsa's YouTube, Abhilipsa Panda from Odisha, Har Har Shambhu Singer, अभिलिप्‍सा पांडा, अभिलिप्‍सा पांडा का नया गाना, अभिलिप्‍सा का यूट्यूब, ओडिशा की अभिलिप्‍सा पांडा, हर हर शंभू सिंगर , oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires